आज दिनांक 13/10/2022 को सफीपुर नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के कार्यालय विकासखंड सफीपुर जनपद उन्नाव में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक श्री अखिलेश श्रीवास्तव और जिला विकास प्रबंधक ऋचा बाजपेई उपस्थित रही।जिसमें बांगरमऊ और सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के एफपीओ के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिसमें सफीपुर नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजयदीप सिंह,लेखाकार आलोक सिंह,निदेशक वित्त विजय बहादुर सिंह,अधिशाषी निदेशक कुलदीप राज,निदेशक आलोक कुमार सिंह , विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी में स्थित आवर्तनशील नेचर फार्मिंग प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निर्भय सिंह,लेखाकार आदित्य सेंगर,अधिशाषी निदेशक शिवप्रताप सिंह,निदेशक शत्रुहन सिंह और श्रमिक भारती संस्था से धनंजय सिंह उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत सभी के आपसी परिचय से हुई जिसमें उपस्थित विभिन्न एफपीओ ने अपना और अपने एफपीओ का परिचय सभी को कराया और अपने एफपीओ के विशिष्ट उत्पाद के विषय में भी बताया।सफीपुर नेचर फार्मिंग प्रो० क० लि०और आवर्तनशील नेचर फार्मिंग प्रो० क० लि० एफपीओ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और निदेशक ने अपने – अपने एफपीओ की प्रगति और विपणन रणनीति सभी के साथ साझा की। डी०डी०एम० नाबार्ड ने उपस्थित सभी सदस्यों को पशु केसीसी,कृषि केसीसी और डेरी उद्योग व दुग्ध प्रोसेसिंग के विषय में विस्तृत जानकारी दी और उपस्थित एफपीओ के विशिष्ट उत्पाद की प्रोसेसिंग हेतु बड़ी यूनिट लगाने को कहा। उप महाप्रबंधक अखिलेश श्रीवस्ताव द्वारा उपस्थित तीन सदस्यों को शेयर प्रमाण पत्र दिए गए और उपस्थित सभी सदस्यों को सरकार द्वारा दी जा रही एफपीओ सम्बंधित योजनाओं के विषय में विस्तृत जानकारी दी।
रिपोर्ट कुलदीप राज सफीपुर