ADVERTISEMENT
परियर चौकी के अन्तर्गत हाजी खेड़ा निवाशी रामगोपाल जोकि बुजुर्ग होने के साथ उनका कोई वारिश नहीं हैै। सम्पत्ति भी उनके पास काफी मात्रा में है वहीं हाजी खेड़ा निवासी पमपम (उर्फ) राजकुमार पुत्र गया बाबू ने सम्पत्ति हाथियों के चक्कर में रमगोपाल पर सोमवार रात में चाकू से हमला कर जन से मरने कि कोशिश की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पार पहुंच गए। जिनको देखकर पमपम वहा से भगा निकला गांव के लोगो ने रामगोपाल को पहले परियर चौकी लेकर पहुंच नवरात्र में मेले के आयोजन के कारण चौकी में स्टॉप नहीं होने से पड़ोसियों ने सफीपुर कोतवाली लेे गए। वहां एफ आई आर दर्ज कराई गई उसके बाद नाजुक हालत में उनका इलाज सीएचसी सफीपुर में चल रहा है।
रिपोर्ट। शशि कपूर