बिछिया(उन्नाव)। कुछ दिन पूर्व विकासखंड के अंतर्गत ग्राम सभा मेहता बटेश्वर में सफाई कर्मचारियों के द्वारा संचाई रोग की रोकथाम के लिए गांव की गलियों नालियों में एंटी लार्वा के बाद चूने का छिड़काव कराया गया था इसी क्रम में आज विकासखंड बिछिया के अंतर्गत आने वाले गांव जमुका, पोटरिया, और मुगलपुर आदि गांव में संचारी रोग की रोक थाम के लिये सफाई कर्मचारियों के द्वारा लगातार लगा तार सफाई अभियान चलाकर एंटीलार्वा का छिड़काऊ कराया गया सफाई कर्मचारियों की टीमो ने गांव के अंदर फैले गन्दगी झाड़ियो एवं नालियो की सफाई करा कर चूने एवं एंटीलार्वा का छिड़काऊ कराया वही एड़ियो पंचायत उदयवीर सिंह ने जमुका गौशाला का निरीक्षण किया जहां पर एडीओ पंचायत उदय वीर सिंह ने गौशाला में निरीक्षण करने के दौरान वहां पर गाय व उनके बछड़े को कमजोर पाए जाने पर एडीओ पंचायत उदयवीर सिंह ने ग्राम प्रधान व केयरटेकर को सख्त हिदायत देते हुए हरे चारे व चोकर इत्यादि खिलाने के सख्त निर्देश दिए।
रिपोर्ट– शिवम प्रजापति