बांगरमऊ उन्नाव।क्षेत्र के ग्राम हूसेपुर स्थित आर एस वाई इंटर कॉलेज में क्षेत्रीय विधायक श्रीकांत कटियार ने अटल टिंकरिंग लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का प्रमुख उद्देश्य शिक्षा को रोजगार से जोड़ना है। जिससे शिक्षित युवा वर्ग आत्मनिर्भर बन सके।
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आर एस वाई इंटर कॉलेज हूसेपुर में स्थापित अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन अवसर पर विधायक श्री कटियार ने कहा कि मोदी सरकार आपने सूत्र वाक्य “लोकल फार वोकल” पर तेजी से काम कर रही है। अब समय आ गया है कि छात्र छात्राओं को थ्योरी के साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाए। अब लैब के माध्यम से छात्र-छात्राएं प्रयोग कर तकनीकी ज्ञान भी अर्जित करेंगी। इससे भारत देश के स्वदेशी अभियान को भी बल मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि आज के छात्र देश के भविष्य हैं। यही छात्र शोधार्थी बनकर भारत के भविष्य का निर्माण करेंगे।
अटल टिंकरिंग लैब के उद्घाटन के पूर्व छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना और स्वागत गीत रिमझिम , अनन्या , रूही , मणि तिवारी , हिमांशी व आराध्या ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रांगण के भव्य पांडाल में वैशाली , डाली , मोहित , शिवम , गगन व पंकज छात्र छात्राओं ने स्मार्ट विलेज, आधुनिक उद्यान, वाटर प्रेशर जेसीबी तथा रोबोट व ज्वालामुखी विस्पोटन आदि वैज्ञानिक मॉडल प्रस्तुत किया। जिन्हें अवलोकन कर विधायक श्री कटियार ने छात्र छात्राओं की जमकर सराहना की। समारोह को जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर , राजकीय इंटर कॉलेज चमरौली के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार , राजकीय इंटर कॉलेज इनायतपुर बर्रा के प्रधानाचार्य परमात्मा शरण ने भी संबोधित किया। उद्घाटन समारोह में प्रबंधक श्रीराम यादव, व्यवस्थापक यशवंत सिंह , प्रधानाचार्य प्रेमलाल , इंदिरा गांधी डिग्री कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संदीप बाजपेई, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रावेंद्र सिंह, शैल मिश्रा, सत्यनारायण यादव, अवध नरेश सिंह डिप्टी, विजयपाल कुशवाहा प्रधान के अलावा आदि सभी शिक्षक शामिल हुए। समारोह का संयुक्त रूप से संचालन शिक्षक राम सागर व रामदयाल कुशवाहा ने किया ।