आज उन्नाव में पाल विकास शिक्षा एवं समाज उत्थान समिति उत्तर प्रदेश तथा अखिल भारतीय पाल महासभा उन्नाव के संयुक्त तत्वावधान में प्रस्तावित पाल भवन परिसर में मेधावी छात्रा छात्राओं का सम्मान समारोह एवं पाल सम्मेलन बड़ी धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमारी पाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधायक पंकज गुप्ता जी रहे मुख्य अतिथि आगरा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष राकेश बघेल उर्फ प्रबल प्रताप सिंह भैया जी धनगर त्रिवेणी प्रसाद पाल अतर सिंह बघेल बाबू रामपाल विजय कुमार पाल नीलम पाल समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकिशोर पाल सचिव राम सजीवन पाल उपाध्यक्ष संतोष पाल शैलेंद्र पाल कुलदीप पाल सर्वेश पाल जे एल पाल मनोज पाल सौरभ पाल देवांश पाल अशोक पाल सहित पाल समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे समिति की ओर से सर्वप्रथम उन्नाव बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम सुमेर सिंह महामंत्री अजय गौतम कोषाध्यक्ष राघवेंद्र पाल तथा संयुक्त मंत्री अजीत कुमार का स्वागत किया गया राजकुमारी पाल जी ने अपने संबोधन में समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए एकजुट होने पर बल दिया तथा राम नारायण पाल जी को अखिल भारतीय पाल महासभा का नया जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए घोषणा की जिस पर विनोद कुमार पाल एडवोकेट रामाधीन पाल अवधेश पाल कमलेश पाल राजा रामपाल सत्य प्रकाश पाल सहित सभी लोगों ने राम नारायण पाल जी को बधाई दी तथा हर्ष व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन राम नारायण पाल जी के द्वारा किया गया।