ADVERTISEMENT
बांगरमऊ उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जिरिकपुर निवासी संतोष की 15 वर्षीय पुत्री बबिता बीते कई माह से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। आज प्रातः पिता संतोष मजदूरी करने बांगरमऊ चला गया था और मां खेतों पर गई थी। जबकि घर में बबिता के छोटे भाई बहन मौजूद थे। तभी अचानक घर के अंदर बबिता फांसी पर झूल गई। नाबालिक भाई बहनों की सूचना पर मां खेत से दौड़कर अपने घर पहुंची और आनन-फानन अपनी अर्ध विक्षिप्त पुत्री को फांसी के फंदे से नीचे उतारा। तब तक बांगरमऊ से मजदूरी छोड़कर पिता भी घर पहुंच गया। परिजन किशोरी को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी बबिता ने दम तोड़ दिया। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।