बांगरमऊ(उन्नाव)।
माघ पूर्णिमा पर आज क्षेत्र के विख्यात नानामऊ गंगा तट पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा की धारा में आस्था की डुबकी लगाई। गंगा तट पर पवित्र गंगा में स्नान हेतु क्षेत्र के अलावा लखनऊ, हरदोई, कानपुर व सीतापुर आदि सीमावर्ती जिलों के भी सैकड़ों स्थानार्थी पहुंचे। गंगा तट पर मेला भी लगा। मेले में जहां बच्चों ने खिलौने खरीदे और मिष्ठान तथा चाट आदि का लुत्फ उठाया, वहीं महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की जमकर खरीदारी की।
गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद पांडों से श्री सत्यनारायण व्रत कथा श्रवण की और उन्हें अनाज एवं धन के रूप में दक्षिणा भी अर्पित किया। दूरदराज से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा नदी के तट पर कंडों की आग से मिट्टी की हांडी में खिचड़ी पकाई और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण किया। तमाम श्रद्धालुओं ने नाव से गंगा नदी में सैर भी की। कोतवाली पुलिस और तहसील प्रशासन द्वारा मेले में आए श्रद्धालुओं की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई।