बांगरमऊ(उन्नाव)। आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से अमृत बजट के बारे में किसान गोष्ठी का तिकोनिया पार्क शांति निकेतन गेस्ट हाउस में आयोजन किया गया और इसके बारे में बताया गया और किसानों को भी सम्मानित किया गया जिला अध्यक्ष ,विधायक ,तथा कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
आज भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से अमृत बजट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया मंच का संचालन सुशील शुक्ला जिला मंत्री ने किया मुख्य अतिथि श्री प्रकाश पाल जी, विशिष्ट अतिथि श्रीकांत कटियार ,जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मनोज सिंह जी, जितेन पटेल जी आजाद कुशवाहा जी, रामजी गुप्ता जी गोविंद कुशवाहा जी हरीश श्रीवास्तव जी श्री प्रकाश जी ने बताया की भारत सरकार ने जो बजट पेश किया है वह किसानों के हित में अधिक है या किसानों को विशेष रूप से ध्यान दिया गया जो बजट आगामी आया हुआ है। उसके बाद विधायक श्रीकांत कटियार ने बताया कि जो बजट आया है वह किसान के हित में किसान को देखकर बजट अमृत काल का है और उधर जिला अध्यक्ष ने भी बताया कि किसान को ध्यान में रखते हुए बजट पर विशेष ध्यान दिया गया और किसान के हित में ही बजट आया और उसके बाद किसान विजय, रामदयाल, राजेश,झब्बू,गौतम , श्रीमती अर्चना को मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा बबलू पटेल, महामंत्री संजय पटेल उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार संजू, जिला व्यवस्थापक गिरीश वर्मा रामजी गुप्ता जिला मंत्री सहित दर्जनों पदाधिकारी और ग्राम प्रधान व क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।