उन्नाव। बीघापुर थाना क्षेत्र के महाई गांव कि मंगताहाई बस्ती में बुधवार देर रात को जुआ खेलने को लेकर हुए विवाद को एक अधेड़ की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्यारोपी मौके से फरार हो गए। बीघापुर थाना क्षेत्र के खेमईखेड़ा के रहने वाले सुरेंद्र (50) पुत्र कृपाशंकर आज देर शाम अपने गांव से कुछ दूरी पर स्तिथ मंगतहाई मोहल्ले में गया था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौजूद लोगों ने उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। चीख पुकार की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो शव देख हड़कंप मच गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल पर कई दिनों से जुआ हो रहा था और विवाद होने के कारण ही हत्या हुई है। गांव के बाहर बसी बस्ती के लोग घटना होने के बाद घरों में ताला बंद करके चले गये। जिससे घटना के कारण और घटना को अंजाम देने वाले हत्यारोपियों की शिनाख्त ओर तलाश नही हो सकी। मृतक गांव में रहकर खेती-बाड़ी का कार्य करता था उसको पत्नी सरोज और दो बेटे गोविंद व जयविन्द हैं। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हरिश्चंद्र उर्फ पंचम को सूचना दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। परिजन भी खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंच गये। फिलहाल आरोपी हत्या कर वहां से फ़रार हो गया। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट