बांगरमऊ(उन्नाव)। कोतवाली क्षेत्र के गाँव हैबतपुर में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सूने पड़े घर को निशाना बनाते हुवे नगदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिया। वही पड़ोस में ही दूसरे घर में असफल प्रयास किया। ग्रामीणों के शोर मचाने से मुख्य दरवाजे से भाग गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उधर मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर छानबीन शुरू की।
बता दें कि बांगरमऊ क्षेत्र के गांव हैबतपुर निवासी सरवन पुत्र अंबिका प्रसाद परिजनो के साथ अपने नए घर में रहता है। जिससे पुराना घर सुना पड़ा था। तभी शनिवार की रात अज्ञात चोर विद्यालय की रेलिंग के ऊपर चढ़कर बंद पड़े कमरे में दाखिल हो गए। जिसके बाद अंदर कमरे की ग्रील को उखाड़कर कमरे में रखी सेफ अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर सोने की दो गले की चैन, चूड़ी, अंगूठी, झाला, बाला आदि जेवरात व नगदी सहित करीब दो लांख कीमत का माल पार कर दिया। जिसकी घटना पीड़ित को सुबह सोकर उठने पर हो सकी।
इसी क्रम में गाँव निवासी जागेश्वर कटियार के घर में भी रात में चोर घुस गए तथा सो रहे परिजनो को कमरों में बंद कर चोरी शुरू कर दी गई। इस दौरान खटपट की आवाज सुनकर पीड़ितो द्वारा शोरगुल मचाया गया तो तमाम ग्रामीण लाठी डंडों से लैस होकर चोरों से मुकाबले के लिए तैयार होकर मौके पर पहुँचे।जिससे बिना चोरी किए ही चोर मुख्य दरवाजे से भाग निकले। रात के समय घटना की सूचना पर गंजमुरादाबाद चौकी प्रभारी दीपक कुमार पुलिस बल के साथ मौके का पूछताछ की। जिसके बाद सुबह घटना की तहरीर मिलने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई।
…रिपोर्ट- अनिल कुमार यादव