ADVERTISEMENT
प्रेमचंद्र की बेटी की शादी में भी यथा संभव मदद का दिया भरोसा
उन्नाव: पूर्व सांसद अन्नू टंडन के बांगरमऊ प्रतिनिधि सपा नेता विवेक शुक्ला द्वारा सेलापुर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को सांत्वना देते हुए परिवारों को नये सिरे से ज़िंदगी शुरू करने के लिए मदद के रूप में राहत सामग्री प्रदान किया।स्थानीय लोगों व समाचार पत्रों में प्रकाशित ख़बर से सूचना पाकर पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने तत्काल प्रभाव से उक्त परिवारों की मदद करते हुए राहत सामग्री भिजवाई।
वहीँ अग्निकांड से पीड़ित प्रेमचंद्र पासी की बेटी की शादी में अन्नू टण्डन द्वारा हर तरह से यथासम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। आप सभी जानते हैं कि बांगरमऊ तहसील के सेलापुर गाँव में आग लगने से नन्हा लोधी, प्रेम चंद्र पासी,और मोहन पासी की गृहस्थी जलकर राख हो गयी।
रिपोर्ट सौरभ कुमार