उन्नाव। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु, अयाज़ अहमद प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय दीपाली सिंह अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय तथा दिव्या भार्गव अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय-प्रथम के साथ अवधेश कुमार-II अपर जिला जज/सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में पारिवारिक मामलों को अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण कराये जाने के संबंध में एक बैठक संपन्न हुुई उक्त बैठक में मध्यस्थ अधिवक्तागण शत्रुघ्न यादव, प्रेमलता गुप्ता, आशा गौड़ तथा पारिवारिक वादों से सम्बन्धित विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे। बैठक में परिवारिक मामलों का प्रि-लिटिगेशन स्तर पर सुलह-समझौता के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक-11.02.2023 में कराये जाने के लिए चर्चा की गयी।
ए डी आर सेंटर में स्थापित मध्यस्थता केंद्र में श्री दिनेश चंद्र मध्यस्थ अधिवक्ता ने आज दिनाक 30.01.2023 को रेहाना बानो बनाम चांद बाबू में वार्ता कराई गई जिसमे दोनो एक साथ रहने को राजी हुए।