उन्नाव। कोतवाली के मगरवारा निवासी तीन युवक गंगाघाट क्षेत्र के सहजनी के पास बारात में शामिल होने आए थे, इस दौरान सहजनी चौराहे के पास खड़े दबंग अपराधियों ने अकारण गाली गलौज करते हुए तीनों को जमकर पीटा । पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा और दबंगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली के मगरवारा निवासी नीरज सिंह अपने साथी गोलू और विश्वजीत के साथ सहजनी स्थित एक गेस्ट हाउस में शामिल होने के लिये बीती रात बारात आया था। इस दौरान तीनों सहजनी के पास एक पान मसाले की गुमटी से पानी की बोतल खरीदने लगे, इस बीच पहले से वहां खड़े दबंग अपराधी बाबा खेड़ा निवासी विमल पासी, ऋतिक, छोटू, विमलेश अकारण ही गाली गलौज करने लगे। जिसका तीनों ने विरोध किया। मारपीट करने वाले युवकों पर पहले ही कई थानों में मारपीट, बलवा, हत्या का प्रयास, छेड़छाड़ समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है आरोपियों का इलाके में आतंक है ऐसे आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है बावजूद अपराधियों पर पुलिस कोई कड़ी कार्यवाही नही कर रही है।
उन्नाव से जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट