सफीपुर उन्नाव नेहरू युवा केन्द्र व नमामि गंगे परियोजना कार्यक्रम मे युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत 2 दिवसीय ग्राम गंगा दूत का ग्राम स्तरीय प्रशिक्षण उन्नाव जनपद ब्लॉक सफीपुर स्वर्णलता स्मारक इंटर कालेज बड़ादेव बम्हना मे प्रबंधक एस0 के0 अवस्थी व सचिव डी0 के0 अवस्थी व किरन सोनकर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
निशी सिंह ने कहा कि युवाओं की सहभागिता से माँ गंगा स्वच्छ निर्मल और अविरल बनाया जा सकता है।
राजेश चन्द्र द्विवेदी ने युवाओं को बताया कि हम सभी अगर चाह ले कि हर माह हमें कम से कम 5 पौधे लगाये और उनकी सुरक्षा जब तक करे तब तक वो बड़े न हो जाये तभी हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।साथ ही गंगा का जल स्वच्छ व निर्मल करने मे अपना सहयोग दे ।
किरन सोनकर जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे ने कहा कि माँ गंगा की कायाकल्प मे नमामि गंगे के इन 50 गंगा दूतो की अहम भूमिका रहेगी।
कार्यक्रम का संचालन अमन राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने किया।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रदीप कुमार शुक्ला मण्डल अध्यक्ष नूर अहमद व वन्दना यादव स्वयंसेवक, अभिषेक अवस्थी पूर्व स्वयंसेवक आदि 50 गंगादूत उपस्थिति रही।
अवनीश tv भारत