उन्नाव। नूरजहां पत्नी यामीन निवासिनी टाटा मीटा टेडवा थाना फतेहपुर 84 जिला उन्नाव की निवासिनी है जिसकी शादी यामीन पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम रहुला पोस्ट थाना बिलग्राम जिला हरदोई के यहाँ 20 वर्ष पूर्व हुई थी जिसको ससुराल जनों ने दहेज के लिए प्रताड़ित कर मारा पीटा करते थे इन्हीं बीच नूरजहां के 3 बच्चे हुए दो पुत्रियां व एक पुत्र को जन्म दिया बार-बार मारे जाने के कारण व दहेज के लिए प्रताड़ना करते थे और मार-मार कर अधमरा कर दिया करते थे फिर एक दिन पति यामीन उसके मायके में छोड़ कर चला गया उस वक्त सबसे बड़ी पुत्री 8 साल की थी दूसरी 6 साल की थी पुत्र 4 वर्ष का था जिसको उसके घर पर छोड़कर यामीन पुत्र रफीक वहां से भाग निकला कुछ दिनों बाद उसने दूसरी शादी कर ली फिर नूरजहां ने अपने मायके वालों से मिलकर कोर्ट में एक मुकदमा दर्ज किया मुकदमा काफी समय तक चलता रहा उसके बाद में उसके पति यामीन पर जमानती अधिपत्र व ₹270000 जुर्माना वसूली जारी हुआ जिसको अदालत के जरिए वारंट भी जारी हुआ लेकिन थाना बिलग्राम पुलिस ने अदालत के आदेशों की धज्जियां उड़ाई पुलिस ने यह रिपोर्ट लगाई कि यह लोग यहां पर नहीं रहते हैं जबकि इससे पूर्व दो मुकदमे दहेज वा मारपीट का किया गया था जिसकी पेशी पर पति यहां उन्नाव में तारीख पर आए थे जबकि बिलग्राम पुलिस का कहना है कि यहां वारंट आया था मगर उपरोक्त पते पर यामीन नहीं रहता है यह रिपोर्ट लगाकर अदालत को सौंप दी गई इसी सिलसिले में नूरजहां ने हरदोई एसपी के यहां पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई जिस पर एसपी ने न्याय का आश्वासन दिया कि आपके साथ जरूर न्याय होगा इसकी जांच कराई जाएगी अब देखना यह होगा कि नूरजहां को इंसाफ मिलता है या थाना बिलग्राम पुलिस अपने मनमाने रवैए को देखते हुए अदालत की धज्जियां उड़ाता रहेगी ।