उन्नाव। थाना बीघापुर पुलिस द्वारा दो शातिर चोरो को चोरी के सामान तथा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। बता दे कि शुक्रवार को उप निरीक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, अबू मो० कासिम, हसमत अली, कामता प्रसाद केसरवानी, हेड कांस्टेबल देवेश कुमार, रामकेश यादव द्वारा स्वाट व सर्विलांस टीम उन्नाव की मदद से थाना बीघापुर पर पंजीकृत मुकदमे मे वांछित अभियुक्तगण रामबहादुर 25 पुत्र रामखिलावन निवासी बसावनखेड़ा थाना खीरो जनपद रायबरेली, ललित 20 पुत्र बृजपाल लोधी निवासी रकमापुर थाना बिहार जनपद उन्नाव को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से चोरी किये हुये 4 एन्ड्रायड फोन 7 कीपैड फोन, 10 डैमेज एन्ड्रायड फोन, 18 डैमेज कीपैड फोन, 10 मोबाइल चार्जर, 7 डेटा केबल, 70 मोबाइल बैटरी, 6 ईयर फोन ,17 मोबाइल कवर, 28 टैम्पर ग्लास, 2 पायल सफेद धातु, 2 तोड़िया विछिया, 6 सफेद धातु मंगल सूत्र, 1 पीली धातु चैन, 1 पीली धातुअंगूठी , 1 अदद पीली धातु लाकेट, 1 अदद पीली धातु व एक लोडर महिन्द्रा पिकप तथा अभियुक्त ललित उपरोक्त के पास से 1 तमंचा 315 बोर व 1 कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है।