बांगरमऊ उन्नाव
दबंग भू माफियाओं द्वारा गंगा कटरी एक राजस्व गांव की करीब 100 बीघा सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर उस पर फसल बोई जा रही है। ग्रामीणों ने अवैध कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिलाधिकारी से सरकारी भूमि को मुक्त कराए जाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटरी गदनपुर आहार के मजरा नयापुरवा,धन्नापुरवा,भिखार पुरवा,हरीगंज, लोकइया पुरवा,अहिरन पुरवा व चौगवां आदि गांवों के तोताराम, मनोज कुमार,नन्हेलाल,धनपाल, मंगली,सिपाही लाल,रामखेलावन आदि सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र के अनुसार गांव के ही दबंग भू माफियाओं द्वारा अरसा पूर्व ग्राम समाज की करीब 100 बीघा सरकारी भूमि पर जबरन कब्जा कर लिया था। इस भूमि पर दबंग कब्जे दार बीते कई वर्षों से फसल की बुआई कर लाखों रुपए की जिंस हड़पते चले आ रहे हैं। इन सभी दबंग भू माफियाओं पर गैंगस्टर व हत्या आदि के दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे से दबंग भू माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई कर सरकारी भूमि कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग उठाई है।