बिछिया (उन्नाव) !
ब्लॉक के तौरा गांव के प्रधान के फर्जी जाति प्रमाण पत्र पर गांव के शिकायत कर्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर प्रधान पद रद्द करने के साथ विधिक कार्यवाही करने की मांग उठाई !
कूट रचित दस्तावेजों के द्वारा बिछिया के तौरा गाँव की चकबन्दी की बचत की भूमि को अपने गुर्गों को आवंटित करने व जरूरतमन्द गरीब ग्रामवासियो से जमीन के बदले धन वसूली करने के मंसूबे से योजना बद्ध तरीके से प्रधानी हथियाने को लेकर गांव के शिकायतकर्ता जयप्रकाश तिवारी व राहुल पांडे ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को पत्र दिया कि प्रधान निर्मल कुमार फर्जी अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र के सहारे प्रधानी चला रहा है जांच में फर्जी प्रमाणपत्र पाए जाने पर ग्राम प्रधान के खिलाफ विधिक कार्यवाही करने तथा प्रधानी पद निरस्त करने की मांग की !!
गुड्डू सिंह
जिला छायाकार
ADVERTISEMENT