ADVERTISEMENT
उन्नाव। प्रसिद्ध वकील सैय्यद क़ैम उल हसनैन जैदी एडवोकेट को देश के महान शिया धार्मिक शैक्षिक कल्याण संगठन तंज़ीमुल मक़ातिब और भारत के उन क्षेत्रों में स्थानीय सचिव के रूप में चुने गए है। जहां उनके लिए सेवाएं प्रदान करना संभव है। आप को बता दे कि सैय्यद कैम उल हसनैन जैदी एडवोकेट लंबे समय से तंज़ीमुल मक़ातिब संगठन में कानूनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी निस्वार्थ सेवाओं को देखते हुए तंज़ीमुल मक़ातिब संगठन के प्रमुख अल्लामा सैय्यद सफ़ी हैदर जैदी और प्रबंधन के अन्य सदस्य तंज़ीमुल मक़ातिब संगठन की परिषद ने उन्हें स्थानीय सचिव के रूप में चुना गया है। बता दे जैसे ही कैम उल हसनैन को जनरल सेक्रेटरी बनाए जाने की बात फैली वैसे ही लोगों ने उनको मुबारकबाद देना शुरू कर दी है।