ADVERTISEMENT
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। लंबे समय से नगर पालिका टीकमगढ़ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी की प्रतीक्षा की जा रही थी जहां नगर पालिका टीकमगढ़ के लिए मुख्य नगरपालिका अधिकारी गीता माझी को शासन द्वारा नियुक्त किया गया है जो अब टीकमगढ़ नगरपालिका की नई सीएमओ होंगीं। 3 जनवरी मंगलवार 2023 के शासन के पारित आदेश के अनुसार गीता माझीं टीकमगढ़ नगरपालिका की नई सीएमओ होंगीं। गीता मांझी को जिला छिंदवाड़ा नगर परिषद बड़कुही से टीकमगढ़ नगरपालिका के लिए स्थानांतरित किया गया है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से टीकमगढ़ नगरपालिका में सीएमओ का इंतजार किया जा रहा था जहां अभी सीएमओ का पदभार एसडीएम सीपी पटेल संभाल रहे हैं लेकिन सीएमओ के आते ही नगर पालिका के क्रियान्वयन में गति आएगी और लोगों के कामकाज भी होने लगेंगे।