मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। विधानसभा का चुनाव शून्य घोषित करने के लिए लगाई गई याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है । साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रहे यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने इस संबंध में हाईकोर्ट जबलपुर में याचिका दायर की थी । मामले की सुनवाई के बाद मंगलवार को हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है । साल 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी गोस्वामी और कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के बीच कड़ा मुकाबला रहा था । चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी गोस्वामी ने करीब 41 सौ वोटों से जीत दर्ज की थी । चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने हाई कोर्ट जबलपुर में चुनाव निरस्त करने के लिए याचिका दायर की थी । उन्होंने टीकमगढ़ विधानसभा की कुछ पोलिंग बूथों पर समय से पहले मतदान प्रक्रिया बंद करने , भाजपा प्रत्याशी राकेश गिरी पर फार्म में गलत जानकारी देने के अलावा तत्कालीन कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल सहित अधिकारियों पर चुनाव में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी । बीते 4 सालों से चल रही सुनवाई के बाद मंगलवार को हाई कोर्ट जबलपुर में कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला की याचिका को खारिज कर दीहै । इस मामले में पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला का कहना है कि अब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में लेकर जाएंगे ।