उन्नाव। ज़िला प्रोबेशन अधिकारी के आदेश के अनुपालन में जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा बाल विवाह निषेध पर कार्यक्रम का आयोजन चंद्रशेखर आजाद इंटर कॉलेज इब्राहिम बाग में किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। संजय कुमार मिश्र बाल संरक्षण अधिकारी उन्नाव ने बाल विवाह कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटा केवल एक ही कुल को रोशन करता है। लेकिन बेटियां दो-दो कुल को रोशन करती हैं। दोनों ही परिवार को हरा भरा रखती हैं। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने कहा कि रहम नहीं अधिकार चाहिए बेटी को सम्मान चाहिए क्योंकि बेटी भी हमारे देश की शान हैं। अगर बेटी नहीं तो समाज की परिकल्पना करना संभव नहीं है। नये हैं पंख अभी मुझे आसमान में उड़ने दो विवाह किसे कहते है माँ मेरा बाल विवाह मत होने दो। और बेटियों के सम्मान में कहा कि बेटी का सम्मान करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। बेटों के बराबर बेटी को भी समाज में अधिकार एवं सम्मान मिलना चाहिए। इस अवसर पर दिवाकर ओझा चाइल्डलाइन प्रभारी स्कूल के प्रधानाचार्य स्कूल के प्रबंधक एवं टीचर तथा चाइल्ड लाइन सदस्य, प्रज्ञा, दिव्या, अमन, अमरीश प्रधानाध्यापक अंकित निगम आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।