ADVERTISEMENT
मामला सफीपुर कोतवाली में परियर चौकी के अन्तर्गत अतहा का है l सोमवार को ग्राम अतहा में स्तिथ मा चंदिका देवी का मेला था। मेले में रात्रि में रामलीला का आयोजन था। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया घरों से नगदी सहित जेवर बर्तन भी पार कर दिए। वही सुनील पुत्र बाबू लाल ने बताया कि रंजीत संतोष कमलेश चारो भाई एक ही घर में रहते है । रात में चोरी करने आए चोरों ने छत के रास्ते जीने के दरवाजे के सामने की ईंट निकल कर दरवाजा खोल लिया और घर का कीमती सामान लगभग पांच से सात लाख रुपए का माल पार कर दिया। वहीं थोड़ी ही दूर पर श्री कृष्ण पुत्र हिरई के घर को भी निशाना बनाया और श्री कृष्ण के घर से भी काफी मात्रा में चोरों ने समान पार कर दिया है।
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार