ADVERTISEMENT
परियर/उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र में चोरों का कहर जारी बुधवार रात कई मंदिरों की दान पेटी सहित घंटे हुए चोरी
माखी थाना क्षेत्र के पावा चौकी के अन्तर्गत चोरों ने दो मंदिरो को अपना निशाना बनाया पहली घटना पावा चौकी से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर बीचों बीच गांव में स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में बाहर से अंदर तक लगे लगभग एक कुंटल के वजनदार घंटे बुधवार रात को चोरों ने पार कर दिए वही पुलिस चोर पुलिस का खेलते रह गई वही दूसरी घटना बिधनू से भदेवना मार्ग पर स्थित नटवा बाबा मंदिर में धरी दाना पेटी भी चोर उठा ले गए लोगो का कहना हैं।
जिस प्रकार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं। यदि जल्द ही प्रशाशन इन घटनाओं पर अंकुश नहीं लगा पाती है तो ओ जल्द ही लोगो को रात जाग कर पहरा देना पड़ेगा।
…. रिपोर्ट– अनुज कुमार कुशवाहा / सचिन यादव