घटना का विवरण – दिनांक 09.10.2022 को थाना दिगौडा में सूचना प्राप्त हुई कि दिगौडा विजरावन रोड पर पावर हाउस के आगे यादव बस में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा एक महिला को गोली मार दी गई है सूचना पर थाना दिगौडा पुलिस द्वारा घायल महिला पार्वती मिश्रा निवासी विजरावन को डायल 100 से जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ उपचार हेतु पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों द्वारा पार्वती मिश्रा को उपचार हेतु झांसी रवाना किया गया । घटना पर यादव बस के क्लीनर टिंकू भाड़ निवासी मोहनगढ़ की रिपोर्ट पर थाना दिगौडा में अपराध क्रमांक 286/22 धारा – 307,34 भा.द.वि अज्ञात तीन आरोपियों के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात थाना दिगौडा द्वारा जिला वैज्ञानिक अधिकारी टीकमगढ़ प्रदीप यादव को सूचना दी गई, जिनके द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया बस के क्लीनर टिंकू भांड, कंडक्टर जाहर यादव ,सवारी जगदीश खंगार आदि के कथन लिए गए घटना की जानकारी के संबंध में मुखबिर लगाए गए थाना प्रभारी मोहनगढ़ , लिधौरा ,चंदेरा, दिगौडा की टीमें रवाना की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, घटना वक्त के वीडियो प्राप्त कर आरोपियों की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया गया घायल महिला पार्वती मिश्रा से घटना के आरोपियों की जानकारी ली गई।
घटना का कारण – घटना की विवेचना के पश्चात जानकारी मिली कि घायल महिला पार्वती मिश्रा को अरविंद सिंह ठाकुर ग्रामीण आजीविका मिशन जतारा के समन्वयक द्वारा षड्यंत्र रच कर घटना घटित की गई है ।जिसमें पार्वती मिश्रा को अध्यक्ष पद से हटाने की बात पर एवं पार्वती मिश्रा द्वारा शिकायत करने पर एवं शासकीय राशि की पार्वती मिश्रा से वसूली के कारण षड्यंत्र रच कर अरविंद सिंह ने अपने रिश्तेदार धीरू सिंह ठाकुर व अन्य दो आरोपियों के सहयोग से घटना घटित की है तथा विवेचना पश्चात दिनांक 11.10.2022 को आरोपीयान अरविंद सिंह ठाकुर ,अमित उर्फ बउआ एवं सोनू उर्फ भानु प्रताप ठाकुर को गिरफ्तार कर एक स्विफ्ट कार ,एक मोटरसाइकिल तथा तीन मोबाइल जप्त किए गए हैं।
तलाश – आरोपीयान धीरू सिंह ठाकुर निवासी जिला बांदा एवं अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी लिधौरा हिमांशु भिंडिया एवं चौकी प्रभारी बंधा राम सिया चौधरी के नेतृत्व में जिला बांदा रवाना की गई हैं, आरोपियों की तलाश जारी है।
सराहनीय योगदान – हिमांशु चौबे थाना प्रभारी दिगौडा ,नसीर फारुकी थाना प्रभारी मोहनगढ़, हिमांशु भिडिया थाना प्रभारी लिधौरा ,शैलेंद्र सक्सेना थाना प्रभारी चंदेरा एवं पुलिस स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है जिन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।