सवाल पूछने पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने युवक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। योगीराज में सवाल पूछना सबसे बड़ा गुनाह।
जातिवाद में दम तोड़ती यूपी की कानून व्यवस्था। ऐसे गुण्डो पर कब चलेगा बाबा का बुलडोजर।
घटतौली के सवाल पूछने पर युवक की जमकर पिटाई।
उन्नाव अजगैन थाना क्षेत्र राजा बाग स्थित भोला सिंह की पेट्रोल पंप पर कर्मचारियों द्वारा खुलेआम गुंडई।गालियां ऐसी जो सुनकर शर्म आ जाएं।
क्या इस देश में उपभोक्ता अधिकार संरक्षण कानून कूड़ेदान में डाल दिया गया उपभोक्ता अब अपने हक के सवाल भी नहीं पहुंच सकता।
मामला उन्नाव जिले का है जहा अजगैन थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित भारत पेट्रोल पंप पर अखिलेश कुमार पुत्र सुखलाल निवासी रग्घा खेड़ा मजरा अहरा डाडिय थाना माखी सुबह करीब 9 बजे डीजल लेने गया था । जहा उसने कार्यरत कर्मी से 500 रुपए देकर डीजल देने और शेष पैसों का पेट्रोल मोटर साइकिल में डाल देने की बात कही । घट तौली की शिकायत मैनेजर से की और मोबाइल से विडियो बनाने लगा जिस पर पेट्रोल कर्मी और पेट्रोल पंप मालिक भोला सिंह के बेटे अश्वनी सिंह जातिसूचक गालियां देने लगे और सभी ने मिलकर मार पीट शुरू कर दी । जिसमे अखिलेश का गला भी दबाया और जमकर पीटा भी । मारपीट और पेट्रोल पंप पर हुई घटना के संबंध में अखिलेश ने जिलाधिकारी उन्नाव , पुलिस अधीक्षक और सम्बन्धित थाना माखी में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पेट्रोल कर्मीयो और उनके मलिक के बीच हुई घटना का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस पर उन्नाव प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
अर्जुन तिवारी उन्नाव