बांगरमऊ उन्नाव । क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम शाहपुर, जमादार पुरवा मजरा बेरिया गाडा में पात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला आज भी झोपड़पट्टी तथा त्रिपाल डालकर अपना अपना जीवन यापन कर रहे हैं जो भी आवास आए जमकर उसमें भ्रष्टाचार किया गया जिससे गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल सका।
क्षेत्र के ग्राम शाहपुर, जमादार पुरवा मजरा बेरिया गाडा में प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जो पात्रों को आवास मिलने थे उसमें जमकर लूट घसोट की गई पात्र आज भी झोपड़पट्टी व तिरपाल के नीचे रहने को मजबूर हैं प्रधानमंत्री योजना का इन पात्रों को कोई भी लाभ नहीं मिल सका अ पात्रों को ही लाभ मिला जिससे जो भी आवास आए थे उसमें कागजों पर जमकर बंदरबांट आवासों में किया गया कई लोगों का कहना है की आवासों का पैसा आया मगर पात्रों तक नहीं पहुंचा और बीच में ही लूटघसोट कर के बंदरबांट कर लिया गया उच्च अधिकारियों के बीच की प्रार्थना पत्र दिया गया मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं।