उन्नाव नेहरू युवा केन्द्र द्वारा निःशुल्क आई टी ट्रेनिंग
सी टेक टेक्निकल कॉलेज में चल रहा प्रशिक्षण
उन्नाव। युवा कार्य एवम खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र, जनपद उन्नाव शाखा द्वारा 15 से 29 वर्ष के युवक युवतियों को निःशुल्क आई टी ट्रेनिंग दी जा रही है। नेहरू युवा क्लब नगर उन्नाव से सम्बद्ध कॉलेज रोड स्थित सी टेक टेक्निकल कॉलेज में प्रशिक्षार्थियों को निःशुल्क एजुकेशनल किट वितरित की गयी तो सभी के चेहरे खिल उठे। जिला युवा समन्वयक विनीत गहलावत के निर्देशन में फ़्री ट्रेनिंग कुशल प्रशिक्षकों अवनीश राय और मो इसरार द्वारा दी जा रही। सी टेक के संस्थापक मनीष सिंह सेंगर ने छात्र छात्राओं को किट भेंट करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि राहुल कश्यप, शिक्षक अश्वनी कुशवाहा, अंजली तिवारी, अनुराग दीक्षित आदि उपस्थित रहे।