बांगरमऊ/उन्नाव। सण्डीला मार्ग पर स्थित एक धान व गेहूं खरीद टेडर्स पर मारा था छापा, गेंहू के स्टाक में कमी सहित विभिन्न कमियां पायी गयी थी।
स्टॉक सहित कमियों के लिए नोटिस भेजकर 3 दिन पूर्व टेडर्स लाइसेंस धारक से मांगा गया था जवाब समय पूर्ण होने पर जवाब न मिलने पर गल्ला मंडी से निरस्त किया गया लाइसेंस।
एसडीएम ने कुछ दिन पूर्व ब्लाक रोड के सामने राजेश्वरी फूड्स प्रोडक्ट में छापे मारी के दौरान 8 हजार कुंतल गेंहू स्टॉक से ज्यादा पाया था, जिसमे 3 लाख 18 हजार का लगाया था जुर्माना
नगर में एक मिल पर छापेमारी में टैक्स चोरी करने वालो में मच गया था हड़कम्प 24 घण्टे में 18 लाख जमा हुआ था मंडी टैक्स
सूत्रों के मुताबिक राजेश्वरी फ़ूड प्रोडक्ट के मालिक की भूमि पर तहसील के सामने संचालित है अंकुश टेडर्स।
…. रिपोर्ट– अनिल यादव
ADVERTISEMENT