ADVERTISEMENT
मनोज सिंह/जिला ब्यूरो
टीकमगढ़। दो राज्यो में लगातार अपराध घटित करने बाले एक अन्तर्राज्यीय आरोपी को मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुखी के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी पिछले एक वर्ष से आबकारी के एक मामले में फरार चल रहा था।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुखी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ प्रशांत खरे के निर्देशन में एबं एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या, जतारा एसडीओपी दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले में फरार आरोपियों की धरपकड के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कार्यवाही करते हुये 2 अक्टूबर को आरोपी राजाभैया पिता जयपालसिंह बुन्देला उम्र 29 साल निवासी विजयपुरा थाना पूराकंला जिला ललितपुर ( उ . प्र ) को मोहनगढ़ थानांतर्गत ग्राम हनूपुरा तिगैला पर मोहनगढ़ थाना पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।उक्त आरोपी राजा भैया के खिलाफ मोहनगढ़ थाने में आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है जिसमे उक्त आरोपी पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। जिसकी मुखविर द्वारा सूचना मिलने पर मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुखी द्वारा तत्काल टीम बनाकर घेराबंदी की गई। और आरोपी राजाभैया को गिरफ्तार किया गया।
मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारुखी ने बताया कि थाना मोहनगढ में दर्ज अपराध क्रमांक 207/2021 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट के अलाबा उक्त आरोपी के ऊपर उत्तरप्रदेश के थाना पूराकंला मे पूर्व से 5 से अधिक अपराध दर्ज है। जिसमे 2 अपराध तो आर्म्सएक्ट के तहत भी हैं। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर मोहनगढ़ थाना लाया गया। जिसे बाद में कार्यवाही कर टीकमगढ़ न्यायालय के समक्ष जेआर पर पेश किया जाएगा। उपरोक्त कार्यवाही में मोहनगढ़ थाना प्रभारी नसीर फारूकी, प्रधान आरक्षक चन्द्रकान्त पाण्डेय, सनिल शर्मा , आरक्षक सुनील कुमार , दीनदयाल रजक , अवनीश त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही ।