ADVERTISEMENT
उन्नाव। अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना असोहा पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण को एक कंटेनर में फर्जी नंबर दाल कर 12 राश गोंवशीय पशुओं को बरामद कर गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उप निरीक्षक दयाशंकर मिश्र मय हमराह फोर्स द्वारा मो0 फिरदौस पुत्र मो0 मतिउर रहमान निवासी दरना मार्ग वारिशनगर हमजापुर थाना आमस जनपद गया राज्य बिहार, मो0 मोदस्सिर इमाम पुत्र मो0 मोहसिन इमाम निवासी हमजापुर थाना आमस जनपद गया राज्य बिहार, इरफान पुत्र अल्ताफ निवासी ग्राम कितारपुर थाना शुकुल बाजार जनपद अमेठी राज्य उत्तर प्रदेश को मय एक वाहन कन्टेनर 12 राश गौवंशीय जानवर के साथ चन्दनखेङा पुलिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा गौहत्या निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।