हसनगंज तहसील क्षेत्र के फरहदपुर निवासी नमित सिंह पुत्र आनंद कुमार ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि न्योतनी फरहदपुर मार्ग पर विवादित भूमि का मुकदमा बांगरमऊ व उन्नाव न्यायालय में चल रहा हैं।जिसके बावजूद विपक्षी राज कुमारी सिंह पत्नी सुरेंद्र सिंह तोमर निवासी मंगत खेड़ा राम नगर लखनऊ 20 युवकों के साथ विवादित भूमि पर बुलडोजर ,हाइड्रा मशीन और पिलर लेकर कब्जा करने पहुंच गए हैं।बगैर न्यायालय के आदेश के कब्जा करने पर पीड़ित ने कब्जा रुकवाने की मांग की।जिसपर एसडीएम ने पुलिस व राजस्व टीम को भेज कर कब्जा रुकवाने के निर्देश दिए।जिसपर मौके पर पहुंची पुलिस को दो बुलडोजर और एक हाइड्रा से काम होता मिला।पुलिस ने राज कुमारी पक्ष से कागज दिखाने को कहा तो नही दिखा पाए जिसपर बगैर आदेश के कोई काम न करने की हिदायत देकर सभी मशीन को हटा कर काम रुकवा दिया।