ADVERTISEMENT
सफीपुर नगर में संचालित निजी तीन हस्पताल ओं में उप जिला अधिकारी शिवेंद्र वर्मा पुलिस उपाधीक्षक मायारायसीएससी प्रभारी राजेश वर्मा एवं अधिशासी अधिकारी रामचंद्र मौर्य की टीम ने लगाया ताला टीम देखकर संचालकों में मचा हड़कंप परंतु हौसले बुलंद रौनक हॉस्पिटल सिंह फैक्चर हॉस्पिटल रामा शिव हॉस्पिटल में टीम ने ताला लगा दिया। पूर्व में भी कार्यवाही के कारण बंद करने के निर्देश दिए लेकिन विभागीय मिलीभगत से फिर खुल गए संचालक बोले ज्यादा दिनों तक ताला नहीं लगा रहेगा। पूर्व में रौनक हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा की मौत पर संचालक पर मुकदमा दर्ज कर और अस्पताल सील किया गया था। विभागीय अधिकारी मिलीभगत से सील तोड़ कर संचालन शुरू हुआ। लेकिन किसके आदेश पर सील तोड़ी गई इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट,