यूपी के उन्नाव में हुए सड़क हादसे में चार की मौत हो गई जबकि आठ यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है।
UP के उन्नाव जिले में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर डीसीएम की नेपाल जा रही बस से भिड़ंत हो गई। एक्सप्रेस-वे पर औरास थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास चालक के नशे में होने से आलू लादकर लखनऊ जा रही डीसीएम तेज रफ्तार स्लीपर बस से टकरा गई।
हादसे में बस सवार एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। बस राजकोट से नेपाल जा रही थी। घटना के वक्त बस में 80 सवारियां थीं। घायलों में एक को उपचार के लिए लखनऊ व बाकी को उन्नाव रेफर किया गया है। हादसे की सूचना पर डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने राहत व बचाव कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश। पुलिस मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।
जिलाधिकारी उन्नाव अपूर्वा दुबे द्वारा घायलों का हालचाल जाना गया और तत्काल उन्हें प्रशासनिक सुविधाएं देने के सख्त निर्देश दिए गए। मृतकों को उच्च माध्यमिक उपरांत उनके परिजनों को सौंप देने का निर्देश दिया गया।
साथ ही जो घटना में शामिल लोगों को ठंड से बचाव के लिए और उनके खाने-पीने का भी इंतजाम करने के लिए एसडीएम हसनगंज अंकित शुक्ला को डीएम द्वारा निर्देश दिया गया।