ADVERTISEMENT
उन्नाव सफीपुर ब्लॉक के खोखापुर निवाशी सुनीता पत्नी राजकुमार प्रजापति जो कि काफी दिनों से बीमार चल रही थी और जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके देख भाल के लिए पति राजकुमार जिला अस्पताल। में रह रहा था पत्न्नी के ठीक होने के बाद गांव वापस आया जिसके बाद राजकुमार को भी बुखार हो गया था । राजकुमार ने भी जिला अस्पताल में ब्लड सेंपल दिया था ।
जिसके बाद सोमवार को राजकुमार डेंगू पोजीटिव निकला राजकुमार के पोजीटिव होने के बाद स्वास्थ विभाग हरकत में आया और स्वास्थ विभाग की टीम खोखा पुर पंहुच कर लोगो की जांच कि और गांव में निशुल्क दवा वितरित कि
जिसके बाद स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने घरों के आस पास साफ सफाई का ध्यान रखने कि अपील कि ।
ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट