उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे ने आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन व जनता दर्शन एवं अन्य संदर्भों के निस्तारण की मासिक बैठक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान डीएम ने आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता को निराशा जनक बताते हुए कहा कि अधिकारी गण निस्तारण आख्या देने में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही प्रस्तुत की जाए। आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करते समय शासन की गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। सही प्रकार से शिकायतों का निस्तारण न करने की वजह से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिस अधिकारी के प्रति शिकायत है, वह स्वयं अपनी जांच नहीं करेगा। अधिकारी के प्रति जांच अन्य किसी विभाग के अधिकारी से करायी जाए।