उन्नाव के सफीपुर के करौंदी मोड़ के पास डंपर ने बाइक सवार को रौंदा दीया जिसमें उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई हादसे में उसकी बेटी और बेटा उछलकर दूर जाकर गिरने से चोटिल हो गए हादसे को अंजाम देकर भाग रहे चालक वाहन समेत पुलिस ने पकड़ लिया पिता की मौत से बेटा और बेटी का रो रो के बेहाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के जमुनिहा कच्छ मजारे बंदीपुर गांव के रहने वाले सुंदरलाल बेटी रीना को डॉक्टर को दिखाने उन्नाव गए थे जहां से वह वापस घर जा रहे थे वापसी में उसके साथ बेटा दिलीप भी बाइक पर सवार हो गया उन्नाव हरदोई मार्ग स्थित करौंदी मोड़ के पास पहुंचा ही था इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा दिया हादसे में सुंदरलाल की मौके पर ही मौत हो गई टक्कर लगने से बाइक पर सवार रीना और दिलीप दूर जाकर गिरने से चोटिल हो गए।
पुलिस ने घटना कर भाग रहे डंपर को कब्जे में लेकर चालक रामकरण पुत्र कल्लू निवासी लामा जनपद बांदा को हिरासत में ले लिया है पिता की मौत से बेटा और बेटी रो-रोकर बेहाल है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।