उन्नाव। सोमवार को अचानक बर्फीली हवा के झोकों से अचानक सर्दी बढ़ गई। दोपहर धूप निकलने पर बाजारो में रौनक लौट रही है लगातार हवाएं जारी रहने से शीतलहर में इजाफा होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। आज सुबह भयंकर कोहरे के चलते मार्ग पर वाहन धीमी गति से रेंग रहे हैं। विगत एक सप्ताह से अचानक बढ़ी सर्दी भीषण रूप धारण कर लिया। सोमवार सुबह तेज बर्फीली हवा के शोकों व रात में गिरे कोहरे की वजह से सर्दी बढ़नी शुरू हो गई। सूर्य देवता के दर्शन होने पर दोपहर घरों से निकल कर लोग बाजारों में पहुंच रहे हैं। सर्दी से बाजारों में भी सुबह तक तो भारी सन्नाटा रहता है, लेकिन दोपहर बाद सूर्य देवता के दर्शन से बाजारों में हल्की रौनक नजर आ रही है। शाम को भी ठंड अपने अंदाज में रही। गलन के कारण लोग जल्द ही घरों में कैद हो गए। अचानक कोहरे के साथ बर्फीली हवाओं के चलने फिर सर्दी बढ़ने से नए व पुराने गर्म कपड़ों की बिक्री काफी बढ़ गई है। दिन भर ऊनी वस्त्रों को दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही। बर्फीली हवाओं ने मौसम का मिजाज अचानक ठंडा कर दिया है। अभी तक सुबह शाम पड़ रही हल्की ठंड अचानक बढ़ गई है और सारा दिन और रात को भी शीतलहरी जारी है। सर्दी के बढ़ जाने से गर्म कपड़ों को बिक्री काफी बढ़ गई है। बाजारों में जगह-जगह फुटपाथों व जमीन पर पुराने गर्म कपड़ों के ढेर सुबह से ही लग जाते हैं और तमामफेरी लगाने वालेलोग ठिलियों पर पुराने गर्म कपड़े रखकर शहर के मोहल्लों में बेचते नजर आ रहे है।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट