उन्नाव डीएम ने जिला सैनिक बंधु के साथ की बैठक सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना समाधान के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
उन्नाव: जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में जिला सैनिक बंधु की बैठक डीएम अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी और स्क्वाड्रन लीडर मधु मिश्रा जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने गंभीरता से सुना और पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कारगिल शहीद लांस नायक अमर बहादुर सिंह के वीर नारी मिथिलेश सिंह व उनकी माता रामप्यारी को कारगिल पेंशन की चेक दिए।
उन्होंने कहा कि जनपद के पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों का शस्त्र लाइसेंस नवीनीकरण जमीन और संपत्ति विवाद लड़ाई झगड़े जैसी विविध समस्याओं को जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से निस्तारित कराया जाएगा सभी पूर्व सैनिक धैर्य एवं सामंजस्य के साथ प्रशासन का सहयोग करें।
कर्नल डीपी सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी पूर्व सैनिकों के प्रति श्रद्धा सम्मान व संवेदनशीलता रखते हुए जनपद से अच्छा कार्य कर रहे हैं पूर्व सैनिक भी उनके पद का सम्मान रखते हुए अपनी तालमेल बनाकर प्रशासन का सहयोग करें और अपने कार्य कराएं।
इस बैठक में जनपद के अधिकारी अतुल कुमार, उप जिला अधिकारी रामेश्वर प्रसाद, जिला पूर्ति अधिकारी कुलदीप बहादुर सिंह ,आबकारी निरीक्षक सदर उन्नाव ,दिव्या त्रिपाठी, सेवायोजन अधिकारी उन्नाव, एवं आशुतोष कुमार सिंह सीओ सिटी ,उन्नाव ,आरती वर्मा, सूचना विभाग हेमंत सिंह ,अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग, उन्नाव ,पूर्व सैनिक, फ्लाइट लेफ्टिनेंट ,आर एस यादव, सूबेदार मेजर, आरके मिश्र, मेजर मिर्जा ,सूबेदार सुवेंद्र शुक्ला ,सहित सोल्जर बोर्ड के शिव प्रसाद ,राकेश कुमार मिश्र उपस्थित रहे।
उर्वशी कश्यप की रिपोर्ट