ADVERTISEMENT
लखनऊ– उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड और घने कोहरे के चलते पिछले दो दिनो में हुये हादसों पर गंभीर रूख अपनाते हुये राज्य परिवहन विभाग ने फैसला किया है कि यदि रास्ते में कोहरे के कारण द्दश्यता स्तर में कमी आती है तो बसों को नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा कर दिया जाएगा।
राज्य परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक ने मंगलवार को कहा कि कोहरे के कारण हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि यदि मार्ग पर कोहरा पाया जायेगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशनों, ढाबा, थाना, पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ी कर दी जायेगी। इसका निर्णय क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे। रात्रि आठ बजे से सुबह आठ बजे तक अथवा कोहरा छटने के बाद ही बसों का संचालन पुनः किया जायेगा।
शानू कि खास रिपोर्ट