उन्नाव। फायर स्टेशन न होने के कारण शुक्लागंज में आगजनी होने पर फायर गाड़ियां देर से आती थीं। जिसे देखते हुए पूर्व नौ सैनिक ने नगर में फायर स्टेशन बनवाने की मांग की थी। जिस पर पालिका ने गोपीनाथपुरम में फायर स्टेशन के लिये जगह दी। लेकिन वहां के रास्ते संकरे होने के कारण अग्निशमन अधिकारी ने मना कर दिया था। अब शुक्लागंज ईओ ने पालिका कर्मियों के साथ जगह का चिन्हांकन किया है। डाकतार कॉलोनी निवासी पूर्व नौ सैनिक, पूर्व रणजी खिलाड़ी, जन सूचना कार्यकर्ता व संदेश फाउंडेशन के अध्यक्ष संदीप पांडे ने शुक्लागंज में फायर स्टेशन बनवाने के लिये जिला फायर अधिकारी को पत्र दिया था। जिसके बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी और डीएम को भी पत्र दिया था। जिस पर डीएम ने एसडीएम के माध्यम से पालिका को पत्र भेजा। जल्द ही फायर स्टेशन बनाये जाने के लिये निर्देश दिये थे। पालिका ने गोपीनाथ पुरम में भूमि संख्या 239, 240 पर पालिका ने सहमति जताते हुये डीएम को पत्र भेजा था। जिला अग्निशमन अधिकारी ने जगह का निरीक्षण किया। जहां रेलवे लाइन के पास और संकरी गलियां होने के कारण फायर स्टेशन वहां न बनाने की बात कही थी। जिस पर अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, एसवीएम प्रभारी अनूप शुक्ला, महेन्द्र सिंह आदि के साथ मरहला चौराहा, स्टेडियम और सब स्टेशन के बीच, नेतुआ पश्चिमी पर पड़ी जगह देखी और उन्होंने विभाग को अवगत कराने की बात कही है। जिससे जल्द ही शुक्लागंज में फायर स्टेशन बनेगा। जिससे शुक्लागंज के लोगो को राहत मिल जाएगी।