सफीपुर तहसील , विकासखंड सफीपुर थाना फतेहपुर 84 के अंतर्गत ग्राम सभा रायपुर सेकंड के राजस्व गांव मुडहा में आवारा जानवरों से किसान पीड़ित और बेहाल है। प्रशासनिक अधिकारी द्वारा आवारा जानवरों से पीड़ित किसानों की समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। जबकि जिलाधिकारी उन्नाव ने सभी अधिकारियों को एवं ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया था कि अपने अपने क्षेत्रों से आवारा पशुओं को गौशाला में भिजवाए, लेकिन प्रधान एवं अन्य अधिकारीगण जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। किसानों की फसलों को छुट्टा जानवर चट कर रहे हैं जिससे निकट भविष्य में आजीविका का संकट किसानों के सामने आ गया है। अतः जिले के उच्च अधिकारियों एवं ब्लॉक के अधिकारियों को इस तरफ विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और आभियान चलाकर आवारा जानवरों को सुरक्षित गौशाला आश्रय स्थल भेजे।
उन्नाव से टीवी भारत जिला संवाददाता अरविंद तिवारी की रिपोर्ट