उन्नाव। मियागंज में आयोजित हुई 5 किलोमीटर लंबी विशाल तिरंगा यात्रा।
बीजेपी विधायक बंबा लाल दिवाकर भी रहे मौजूद।
आसीवन थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल ने की पदयात्रा स्कूली बच्चों और महिलाओं का उत्साह भी रहा देखने वाला।
101 मीटर लंबे तिरंगे की निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा।
74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हो रहे देश भक्ति कार्यक्रम।
मियाँगंज से पद यात्रा करते हुये कस्बा हैदराबाद तक पहुंची ।
तिरंगा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे भी हुए शामिल
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार तिवारी मय पुलिस फोर्स के साथ रहे मौजूद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मियाँगंज के चिकत्साधिकारी डाॅक्टर शोएब अली व आई डी एस पी अखिलेश तिवारी भी हुये शामिल।
ADVERTISEMENT
….रिपोर्ट– उर्वशी कश्यप