उन्नाव:बीघापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाइ गांव में हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैली है। लोगो का कहना है कि पुलिस का भय नही रहा अब तो जो देखो खुलेआम मार डालने पर आमदा है।
घटना ग्राम महाई की है जहा खेमई गांव पोस्ट पंसरिया निवासी सुरेंद्र कुमार पटेल किसी काम से गया था वही अज्ञात लोगों ने उसके सर पर धार दार हथियार से हमला कर दिया । हमला इतना खतरनाक था कि सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई । पुलिस को सूचना दी गई पुलिस के पहुंचने के बाद मामला और बिगड़ा क्योंकि पुलिस तत्काल पोस्टमार्टम के लिए 100 को ले जाना चाहती थी जबकि ग्राम प्रधान व ग्रामीण घटना करने वाले अपराधियों को पकड़ने की बात पर अड़े थे।
गांव में लाश सुनील पिता का नाम रामपाल के दरवाजे पर पड़ी थी । लेकिन घर के लोग गायब थे।
वही ग्रामीणों का कहना है कि या घटना जुए में पैसे के लेनदेन को लेकर हुई जिसके चलते युवक की हत्या की गई।
मौके पर पहुंचे पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ हो पाएगी वही अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।