उन्नाव : कचरा कूड़ा को जलाने के प्रतिबंध के बाद भी चांदमारी में प्रतिदिन कचरा कूड़ा जलाया जा रहा है जिससे यहां के नगर वासियों को सांस लेना दूबर हो रहा है इस जहरीले धुएं से नगर वासियों का जीना मुहाल हो रहा है और पंखे कूलर चलने से यह जहरीला धुआं और भी नगर के सभी घरों में घुसा हुआ है जिससे कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतो के साथ-साथ अस्थमा के मरीजों को काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है अगर इसी तरह कचरा कूड़ा जलाया गया तो जल्द ही दरोगा बाग चांदमारी किशोरी खेड़ा पुलिस कॉलोनी के लोगों को अस्थमा के मरीज बनने के से कोई भी नहीं रोक सकता कई बार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन अभी तक नहीं जाएगा जबकि कचरा कूड़ा जलाने पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है फिर भी जिले के शासन प्रशासन को नहीं दिखाई दे रहा है सोचने की बात तो यह है चांदमारी से काशीराम रोड से तहसील के लिए प्रतिदिन बड़े-बड़े आला अधिकारियों का गुर्जर होता है लेकिन आखिर क्यों उनकी आंखों पर पट्टी चढ़ी होती हैं। और कब जिला प्रशासन इस मामले को लेकर कठोर कार्यवाही करेगा।
अदनान शाह अजीज TV भारत/TPN news नेटवर्क उन्नाव उत्तर प्रदेश