Unnao News: जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया है कि एनीमिया मुक्त भारत के तहत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद उन्नाव में 10 से 19 वर्ष Non school going/drop out किशोरी बालिकाओं का पोषण माह सितम्बर 2024 के अन्तर्गत स्वास्थ्य जांच हेतु आई.सी.डी.एस. एवं स्वास्थ्य विभाग उन्नाव के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसमें जनपद की कुल 12361 किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच ग्राम/शहरी स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (VHSND/UHSND) पर दिनांक 21 सितम्बर, 25 सितम्बर, 28 सितम्बर एवं 03 अक्टूबर 2024 को जायेगी। इस अभियान का शुभारम्भ दिनांक 21 सितम्बर 2024 दिन शनिवार का आयोजित होने वाले (VHSND/UHSND) के सत्रों पर माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जाना है। कल जनपद उन्नाव के 291 (VHSND/UHSND) सत्रों पर की कुल 3155 किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की जानी है इस अभियान में ग्राम के सभी ग्राम विकास अधिकारी/ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, पंचायत मित्र, रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं आशा के सहयोग से ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा सत्रों से मैप्ड सभी किशोरी बालिकाओं को सत्र पर उपस्थित कराकर शत-प्रतिशत जांच कराई जायेगी। उक्त के साथ-साथ सभी प्रधानाध्यापक/सहायक अध्यापक के द्वारा उक्त किशोरियों को जागरूक करते हुए पुनः स्कूल से जोड़ने/नामांकित करने का प्रयास किया जायेगा।