Unnao News: औरास क़स्बा में आयोजित क्रिकेट मैच में औरास लीजेंड और औरास चैलेंज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में औरास चैलेंज ने 36 गेंदो में 79 रन बनाए वही हर्षित सिंह ने 13 गेंद खेलकर 42 रन की शानदार तूफानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
इस मैच में दोनों टीमों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया,लेकिन औरास चैलेंज के कमल सरदार 4 विकेट व धर्मेन्द्र यादव 2 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए औरास लीजेंड के पसीने छुड़ा दिये और 25 रनो से जीत हासिल की और हर्षित सिंह की पारी ने मैच का रुख अपनी टीम की ओर मोड़ दिया और उनकी जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत से औरास चैलेंज की टीम ने अपने समर्थकों को खुशी का मौका दिया और अपनी क्रिकेट कौशल का प्रदर्शन किया।
… रिपोर्ट- अनिल कुमार











