Unnao News: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवाहन पर प्रत्येक माह रचनात्मक अभियान के क्रम में जनपद के नवाबगंज ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर समाज को स्वच्छता का संदेश दिया।
जिलाध्यक्ष कुलदीप यादव ने कहा कि आजादी के 75 साल के बाद उन्नाव जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों की हालत खस्ताहाल है उन्नाव की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं राम भरोसे है आगे कहा कि सरकारी अस्पताल में स्वच्छता, मरीजों, डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए आवश्यक है। एक स्वच्छ अस्पताल न केवल संक्रमण के प्रसार को कम करता है, बल्कि मरीजों और उनके परिवारों के लिए एक अधिक आरामदायक और सकारात्मक अनुभव भी प्रदान करता है।
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने आगे कहा कि बीजेपी आपको बर्बादी दे सकती है स्कूल अस्पताल नहीं, मौजूदा सरकार में सरकारी अस्पताल व सरकारी स्कूलों की बहुत ही दयनीय स्थिति है कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था की सुधार के लिए जनपद में आम आदमी पार्टी आंदोलन करेगी।
इस मौके पर जिलामहासचिव शैलेन्द्र उपाध्याय,जिला कोषाध्यक्ष रमेश गुप्ता,मीडिया प्रभारी शरीफ खान, कार्यकारिणी सदस्य रईस अहमद,युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दीपू कुमार महासचिव भानुप्रकाश नगर अध्यक्ष मानसिंह,शिवकुमार, सुरेश कश्यप, चंद्रशेखर,अनूप रावत,राजेश कुमार सहित पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।