Unnao: शहर के मोहल्ला हनुमान नगर में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही हैं। आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक उन्नाव लोकनगर के कृष्ण मुरारी मिश्र ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। जिसे सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा वाचक कृष्ण मुरारी महाराज ने कथा के दौरान कहा कि भगवान श्रीकृष्ण अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त करान के लिए अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं।कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा वाचक ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। इस दौरान कथा पंडाल में मौजू सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे श्रद्धा भाव से भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव के प्रसंग पर झूमते और नाचते हुए नजर आए। कथा के दौरान उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव(लोकनगर) ने महाराज जी को गुलाब के फूलों की माला व पगड़ी पहनाई व शॉल भेट किया। साथ ही कथा वाचक को माला पहनाते हुए वरिष्ठ पत्रकार गिरधर यादव ,समाजसेवी टीम के वरिष्ठ संरक्षक राम प्रताप सिंह व पत्रकार क्षितिज बाजपेई ,राम मिलन मौर्य ,ध्रुव लाल साहू, आदि कार्यकर्ता समाजसेवी उपस्थित दिखे वहीं महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण किया गया।