किंग कोहली विराट की बेहतरीन पारी 82*(53)
भारत की पाकिस्तान पर t20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोमांचक जीत
जीत के साथ t 20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम ने की शुरुआत
अंतिम गेंद तक चला रोमांचक मैच 159/8 रन के जवाब में भारत ने अंतिम गेंद पर दर्ज की जीत
160/6 रहा भारत का स्कोर 4 विकेट से भारत ने जीता मैच
भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग की लिया था निर्णय,
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की खराब शुरुवात रही। भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले टी 20 वर्ल्ड कप के मैच की पहली गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को आउट किया ।
खराब शुरूआत के बाद भी पाकिस्तान ने 20 ओवर में 159 रन का स्कोर भारत को दिया ।जिसे भारत ने अपनी खराब शुरूआत के बावजूद 35/4 के स्कोर के बाद हार्दिक पांडेय और विराट कोहली के शतकीय साझेदारी के बाद भी अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की ।
अर्जून तिवारी ब्यूरो उन्नाव